केरला, जिसे भारत की जन्नत भी कहा जाता है. केरला एक भारतीय राज्य है, जो भारत की दक्षिण में स्थित है. इसे भारत का मसालों का बगीचा भी कहा जाता है. यहाँ पर हर समय हरयाली छाई रहती है. यहाँ पर अनेक पार्कर के पर्यटक साथल है, जो काफ़ी सुंदर है. जिन्हे देखने के लिए देश-विदेश से लोग आते रहते है. यहाँ पर कई तरह के वॉटर्फॉल, वेलेय और समुंदर देखने को मिलते है. आज हम इस ब्लॉग में आप को ऐसे ही केरला के पर्यटक स्थल बताने वाले है, जहां जिंदगी में एक बार तो जाना चाहिए.
Kerala जाने का सही समय
वेसे तो आप केरला में कभी भी जा सकते है, लेकिन यहाँ जाने का सही समय मानसून का होता है. मई से लेकर सितमबर तक यह का मोसम बहुत ही खूबशूरत हो जाता है, जिसके करण इसकी खूबशूरती ओर जयादा बढ़ जाती है. इस समय यहाँ पर आप को चाय के हरे भरे बागान, जंगले, और हरे भरे पहाड़ देखने को मिलेंगे.
Must visit places in Kerala
1. Alleppey
अलपपुजहा जिले के अरब तट के साथ है. यहाँ पर घूमने आए यात्रियों को पहाड़ों के बीच घूमने का लुप्त जीवन सुखदमय का आनंद देता है. यहाँ से जाने का मन नहीं करता है. यहाँ की बीच काफी खूबशूरत है, जिन्हे देखने के लिए हर साल लाखों लोग आते रहते है. अगर आप केरला की ट्रिप प्लान कार रहे है तो इस जगह गो अपनी ट्रिप में जरूर सामील करे.
2. Munnar
मुन्नर केरला का सबसे प्रसिद्ध हिल स्टेशन है, जो तीन नदियों मधुरपझा, नुल्लाथत्रि और कुदली के संगम पर स्थित है. मुन्नर में जो नजारा देखने को मिलत है, शायद ही कहीं ओर मिल सकता है. मुन्नर में आप को हिल स्टेशन के अलावा हरे भरे चाय के बाग़ान भी देखने को मिलेंगे. अगर आप फेमिली या कपल ट्रिप प्लान कर रहे है तो मुन्नर आप के लिए बेस्ट प्लेस है. आप यहाँ अपने पार्टनर के साथ हनीमून पर भी या सकते है. चाय के बाग़ान, जंगल की घाटियां, हरे भरे पहाड़ जो आप को एक यादगार पल देगा.
3. Kochi
कोची जिसे पहले कोंचीं नाम से जाना जाता था. कोची अरब सागर में भारत के पश्चिमी तट पर स्थित केरला के बंदरगाह पर स्थित है. कोची भारत का छठा पर्यटक स्थल है. कोची में घूमने की सबसे अच्छी जगह वहाँ की समुंदरी बीच है, जो देखने में काफ़ी सुंदर है. कोची की इस शानदार बीच को देखने के लिए लोग कई जगहों से आते रहते है.